Gaya News : गरजू बिगहा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

प्रखंड की बगाही पंचायत स्थित मंझौलिया गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गयी जब 35 वर्षीय युवक का शव घर पहुंचा.

By PRANJAL PANDEY | April 25, 2025 11:16 PM

परैया. प्रखंड की बगाही पंचायत स्थित मंझौलिया गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गयी जब 35 वर्षीय युवक का शव घर पहुंचा. गुरारू-अहियापुर सड़क स्थित गरजू बिगहा में गुरुवार की रात आठ बजे रघु पासवान के पुत्र राजेश पासवान की बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इसके बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में किया गया, जहां बसपा जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव उपस्थित रहे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जल्दी करवाने को लेकर चिकित्सक से बात की. मृतक के तीन बच्चे हैं. इसमें एक बेटा व दो बेटी है. अचानक हुई घटना से पूरे परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. अस्पताल में उपस्थित बसपा नेता योगेंद्र यादव, राहुल पासवान, राकेश पासवान, मिथलेश पासवान, रूपेश पासवान आदि ने घटना पर स्वजनों से बात की और शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है