Gaya News : मालवाहक ट्रक से 416 किलो डोडा जब्त, चालक गिरफ्तार

Gaya News : इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती धंधेबाज करते रहे हैं. हालांकि बीच-बीच में वन विभाग व जिला पुलिस इसकी विनष्टिकरण किया करती है.

By PRANJAL PANDEY | April 23, 2025 10:53 PM

इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती धंधेबाज करते रहे हैं. हालांकि बीच-बीच में वन विभाग व जिला पुलिस इसकी विनष्टिकरण किया करती है. इसके बावजूद बड़े पैमाने पर अफीम की खेती कर धंधेबाज मालामाल हो रहे हैं. इसी कड़ी में सलैया पुलिस व एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर सलैया थाना गेट के समीप मंगलवार की देर रात वाहन जांच अभियान चलाकर एक मालवाहक ट्रक को पकड़ा. इसमें 21 प्लास्टिक के बोरों में डोडा बरामद किया गया. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सलैया थाने के समीप मंगलवार की देर रात्रि वाहन चेकिंग के क्रम में डोडा लदा एक ट्रक बरामद किया गया है. इसमें कुल 416 किलो डोडा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के मो समीर अहमद मलिक नामक चालक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि डोडा झारखंड के मनातू थाना क्षेत्र से लोड कर शेरघाटी की ओर जा रहा था. इस मौके पर थानाध्यक्ष श्रीनारायण यादव व सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी डी समवाय इंस्पेक्टर अरविंद सिंह जडेजा अपने सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे. इधर गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है