बुक हाउस के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मानपुर बाजार के मनोकामन मंदिर क समीप संचालित कुमुद बुक हाउस के मालिक पर एनसीइआरटी की नकली किताब बेचने के मामले में बुनियादगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

By KANCHAN KR SINHA | May 2, 2025 7:38 PM

मानपुर. मानपुर बाजार के मनोकामन मंदिर क समीप संचालित कुमुद बुक हाउस के मालिक पर एनसीइआरटी की नकली किताब बेचने के मामले में बुनियादगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, एनसीइआरटी कोलकाता की टीम ने नकली किताब बेचने की सूचना पर छापेमारी की थी. इस दौरान लगभग 250 नकली किताबों को जब्त करते हुए व्यापार प्रबंधन नितेश सोहानी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जानकारी के अनुसार, दुकानदार के खिलाफ किसी कंपनी की कॉपी राइट टू करने के सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई से नकली किताब विक्रेताओं में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है