बार एसोसिएशन : एग्जीक्यूटिव कमेटी की हुई बैठक, पहलगाम हमले की निंदा
गया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें नव निर्वाचित सदस्यों ने अधिवक्ताओं की समस्या पर विमर्श किया.
गया. गया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें नव निर्वाचित सदस्यों ने अधिवक्ताओं की समस्या पर विमर्श किया. इसमें मुख्य रूप से नकल मिलने की समस्या, मनमाने ढंग से चिरकुट का लिया जाना, आयुष्मान योजना का लाभ अधिवक्ता को मिले, इस पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में अध्यक्ष कैसर सर्फुद्दीन, सचिव रवींद्र प्रसाद सहित संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक मनोज कुमार, कार्यकारिणी के सदस्य, वरीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे. इस बैठक में पहलगाम हमले पर मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोकसभा की गयी, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा के प्रति संवेदना प्रकट की गयी. एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों द्वारा इस घटना की घोर निंदा की गयी. यह जानकारी गया बार संगठन के ऑडिटर मनोज कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
