अब जंक्शन पर चलते-फिरते भी ले सकेंगे टिकट, यात्रियों के लिए खुशखबरी

Gaya News: लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए नया जुगाड़ निकला हैं. इससे लाखों लोगों को फायदा होगा.

By Paritosh Shahi | February 23, 2025 9:07 PM

Gaya News: गया रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन में सफर करनेवाले रेलयात्रियों के लिए एक खास खबर है. अब यात्रियों को अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए टिकटघर में लाइन लगने की जरूरत नहीं है. क्योंकि गया रेलवे स्टेशन पर चलते-फिरते यात्रियों को हैंडहेल्ड डिवाइस के माध्यम से अनारक्षित टिकट मिलेगा. यह सुविधा रविवार से शुरू कर दी गयी है.

सीनियर डीएसपी ने क्या बताया

यात्रियों को चलते-फिरते टिकट देने के लिए गया जंक्शन पर दो मोबाइल काउंटर खोले गये हैं. इस संबंध में सीनियर डीएसपी सुधांशु रंजन ने बताया कि अब यात्रियों को अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. अब टीटीइ के द्वारा या फिर स्टेशन एरिया में मौजूद रेलकर्मी हैंडहेल्ड डिवाइस से टिकट बनाकर यात्रियों को दे देंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

टिकट खरीदने में होगी आसानी

टिकटिंग व्यवस्था में विस्तार करते हुए गया जंक्शन पर नयी “मोबाइल UTS” सुविधा की शुरुआत की गयी है. इसके माध्यम से स्टेशन पर यात्री मोबाइल यूटीएस मशीन के साथ तैनात रेलकर्मी से चलते-फिरते आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेशनों पर परंपरागत टिकट काउंटर, एटीवीएम के साथ-साथ यूटीएस मोबाइल एप से टिकट की सुविधा पहले से मौजूद है. यह एक आधुनिक और सुविधाजनक तरीका है. जिससे यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें: गया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों का रूट बदला, इस वजह से देर से चली महाबोधि एक्सप्रेस