पइन में डूबने से मजदूर की मौत
विशुनपुर गांव में कुट्टी मशीन पर काम करने गया था युवक
विशुनपुर गांव में कुट्टी मशीन पर काम करने गया था युवक शौच के लिए गया था पइन के पास, पैर फिसलने से हुआ हादसा प्रतिनिधि, गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में गुरुवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना हुई. 35 वर्षीय मजदूर मिथिलेश कुमार यादव की सिंचाई पइन में डूबने से मौत हो गयी. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया है. ग्रामीणों के अनुसार, मिथिलेश बेलागंज थाना क्षेत्र के पांचू बिगहा गांव का रहने वाला था, जो अपने ससुराल तेतरिया में ही रहता था. वह गुरुवार को कुट्टी मशीन पर विशुनपुर गांव में काम करने गया था. उसका एक पुत्र है. वहां काम के दौरान वह शौच के लिए सिंचाई पइन के किनारे गया. इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ माह पहले सिंचाई पइन की जेसीबी मशीन से सफाई करायी गयी थी. इससे कई स्थानों पर गहरे गड्ढे बन गये हैं. इसकी जानकारी नहीं होने के कारण मिथिलेश असंतुलित होकर गहरे हिस्से में चला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच गया भेज दिया. क्या कहते हैं अफसर इस संबंध में सहायक थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह एक दुखद दुर्घटना है. जांच में हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है. इस घटना के बाद मृतक के ससुराल और पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
