शादी में गये घरवाले, संपत्ति उड़ा ले गये चोर

चोरों ने ढ़ाई लाख के जेवर, 70 हजार नकदी, 20 हजार के बर्तन समेत अन्य सामान उड़ाये

By KALENDRA PRATAP SINGH | December 4, 2025 8:12 PM

चोरों ने ढ़ाई लाख के जेवर, 70 हजार नकदी, 20 हजार के बर्तन समेत अन्य सामान उड़ाये

वरीय संवाददाता, बोधगया.

बोधगया थाना क्षेत्र के महुड़र स्थित न्यू कॉलोनी में चोरों ने बंद घर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़िता पूनम कुमारी ने इस संबंध में बोधगया थाने में शिकायत दर्ज करायी है. कहा है कि वह बढ़की पड़रिया गांव में एक दिसंबर को शादी में गयी थी. घर में ताला बंद था. दूसरे दिन सुबह लौटा, तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर सभी सामान बिखरा हुआ है. उन्होंने बताया है कि चोरों ने लगभग ढ़ाई लाख रुपये के जेवर के साथ 70 हजार रुपये नकदी और 20 हजार रुपये के पीतल आदि के बर्तनों की चोरी कर ली गयी है. चोरों ने घर में रहे गैस सिलिंडर के साथ ही कपड़े और चावल आदि की भी चोरी कर ली है. उन्होंने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है