सड़क दुर्घटना में बहन घर से लौट रहे युवक की मौत
घर के इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत से मचा कोहराम
घर के इकलौता कमाऊ सदस्य की मौत से मचा कोहराम
प्रतिनिधि, मानपुर/खिजरसराय. मानपुर-खिजरसराय मुख्य मार्ग पर आइमा गांव के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 42 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मानपुर प्रखंड के शादीपुर गांव के रहने वाले प्रसाद यादव के इकलौते पुत्र अवधेश कुमार के रूप में हुई है. वह बाइक से खिजरसराय के जगदीशपुर गांव में रहने वाली अपनी बहन के घर से लौट रहा था. इसी दौरान हादसे में मौत हो गयी. यह घटना बीते देर रात की है. खिजरसराय पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया था. बीडीओ वेद प्रकाश ने कहा कि वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह वर्तमान में एटीम बूथ पर सुरक्षा गार्ड के पद पर सेवा दे रहा था. उसके परिवार को तत्काल 20 हजार पारिवारिक लाभ व कबीर अंत्येष्टि योजना तहत तीन हजार रुपये नकदी दी गयी है.शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
मृतक के गांव शादीपुर में घटना के कारण मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा, तो लोगों में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. क्योंकि, उसके दो बेटे व विधवा पत्नी के बीच आर्थिक संकट आ गया है. मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार को तत्काल लाभ दिया गया है. उसे राज्य सरकार से मिलने वाले पांच लाख रुपये का भी सहयोग जल्द दिया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
