मानपुर में आज से हटाया जायेगा अतिक्रमण

मुफस्सिल मोड़ टू लेन फ्लाइओवर निर्माण को लेकर डीएम ने दिये निर्देश

By KANCHAN KR SINHA | December 4, 2025 8:05 PM

मुफस्सिल मोड़ टू लेन फ्लाइओवर निर्माण को लेकर डीएम ने दिये निर्देश

बैठक में डीएम ने अफसरों को दिये दिशा-निर्देश

फोटो- गया रोशन- 1000- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम शशांक शुभंकर. मुख्य संवाददाता, गया जीप्रगति यात्रा के दौरान गया जी जिले के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई योजनाओं की घोषणा की थी. उन योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर गुरुवार को डीएम शशांक शुभंकर ने समाहरणालय के सभागार में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित योजनाओं के लिए भूमि अर्जन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित गति से करें, ताकि ससमय योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके.

349.22 करोड़ रुपये की लागत से मुफस्सिल मोड़ पर बनेगा टू लेन फ्लाइओवर

डीएम ने बताया कि 349.22 करोड़ रुपये की लागत से मुफस्सिल मोड़ पर टू लेन फ्लाइओवर बनाया जाना है. इसकी लंबाई 2.650 किलोमीटर है. इस योजना में मुफस्सिल मोड़ पर समीप मंदिर के पास ओवरब्रिज गोलंबर बनाया जायेगा. मुफस्सिल मोड़ (गोलंबर) से जगजीवन कॉलेज तक, मुफस्सिल मोड़ (गोलंबर) से मानपुर प्रखंड कार्यालय तक, मुफस्सिल मोड़ (गोलंबर) से पुराना फल्गु नदी सिक्स लेन तक रहेगा. परियोजना की चौड़ाई टू लेन फ्लाइओवर और दोनों तरफ इंटरमीडिएट लेन के साथ नाला निर्माण भी कराया जायेगा. इस परियोजना से गया चौक बाजार, खिजरसराय, विष्णुपद, मंगलागौरी व बोधगया विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. मुफ्स्सिल मोड़ टू लेन फ्लाइओवर (गोलंबर व रैंप सहित) का निर्माण होने से गया टाउन से नवादा, खिजरसराय, टौंसा, सीताकुंड से आने-जाने में सुलभ हो जायेगा. विष्णुपद मंदिर आने-जाने में सुलभ हो जायेगा. हर साल आने वाले पितृपक्ष मेले में मुफस्सिल मोड़ हमेशा जाम रहता है. निर्माण होने के उपरांत जाम की स्थिति समाप्त हो जायेगी. बोधगया, राजगीर, नालंदा व पावापुरी आदि महत्वपूर्ण धार्मिक जगहों पर आने-जाने में सहूलियत व समय की बचत होगी.इधर, बीएसआरडीएस के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि टेंडर का कार्य पूर्ण हो गया है. एजेंसी का भी चयन हो गया है. अलाइमेंट में अस्थायी अतिक्रमण होने की बात कही. डीएम ने मानपुर सीओ को शुक्रवार से ही अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जिस स्थान पर जमीन उपलब्ध है, वह खाली है. वहां पर मार्किंग कराकर पहले काम को शुरू करें.

घुघड़ीटांड के पास 141.21 करोड़ से फोरलेन फ्लाइओवर का होगा निर्माण

डीएम ने बताया कि घुघड़ीटांड के पास 141.21 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन फ्लाइओवर का निर्माण होगा, जिसकी लंबाई 0.810 किलोमीटर है. सीताकुंड पुल के पहले से प्रारंभिक बिंदु है और अंतिम बिंदु महावीर कॉलेज बाईपास के समीप है. साथ ही टू लेन सर्विस रोड भी बनाया जायेगा. इस परियोजना से विष्णुपद एरिया, मंगलागौरी व बोधगया विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. घुघरी टांड पर फोरलेन फ्लाइओवर (रैंप सहित) का निर्माण होने से विष्णुपद मंदिर आने-जाने में सुलभ हो जायेगा. फोरलेन फ्लाईओवर (रैंप सहित) का निर्माण होने के उपरांत जाम की स्थिति समाप्त हो जायेगी. बीएसआरडीएस के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 1.15 एकड़ निजी भूमि है, जिसका अधिग्रहण किया जाना है. बताया गया कि कुल 44 प्लॉट व 21 रैयत पड़ते हैं. डीएम ने कहा कि अलाइमेंट में पड़ने वाली पूर्व से चिह्नित सरकारी जमीनों को अंचलाधिकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं. डीएम ने कहा कि तेजी से काम प्रारंभ कराएं.

ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश

डीएम ने बताया कि 90. 16 करोड़ रुपये की लागत से गया रेलवे स्टेशन से रामशिला जाने वाले पथ में वागेश्वरी रेलवे गुमटी पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. संबंधित विभाग को भू-अर्जन की अधियाचन कागजात जमा करा दिया गया है. भूमि का अधिग्रहण भी होना है. इस कार्य को पुल निर्माण निगम करा रहा है. बताया गया कि एजेंसी का चयन हो गया है. 3.57 एकड़ जमीन को अधिग्रहण किया जाना है. उक्त अलाइमेंट में 251 प्लॉट, 242 रैयत चिह्नित है. डीएम ने कहा कि भवन व पक्के स्ट्रक्चर का मूल्यांकन करने में तेजी लाएं. डीएम ने नगर सीओ ऋषिकेश कुमार को निर्देश दिया कि इस मार्ग पर ट्रैफिक का दवाब ज्यादा रहता है.

अप्रैल 2026 तक रसलपुर आरओबी हो जायेगा तैयार

रसलपुर आरओबी निर्माण की समीक्षा में बीएसआरडीएस के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एप्रोच पथ निर्माण का कार्य चल रहा है. रेलवे गुमटी के आगे और पीछे बने पुल पर ग्रेडर लगाया जा चुका है. रेलवे ट्रैक के ऊपर ग्रेडर लगाया जाना बाकी है. रेलवे से अनुमति के लिए पत्र भेजा गया है. बताया गया कि अप्रैल 2026 तक रसलपुर आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.

मार्च 2026 तक चौड़ीकरण कार्य हो जायेगा पूरा

डीएम ने बताया कि गेट नंबर पांच से सिकड़िया मोड़ होते चाकंद सड़क निर्माण की समीक्षा में आरसीडी कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 17.226 किलोमीटर का पैच है. इसमें 10.8 किलोमीटर में सड़क का निर्माण हो गया है. एक लेयर ब्लैक टॉप भी सड़क में किया जा चुका है. सात किलोमीटर का पैच वन विभाग का पड़ता है, जिसकी अनुमति के लिए वन विभाग से लगातार समन्वय किया जा रहा है. गेट नंबर पांच से एयरपोर्ट होते दोमुहान सड़क चौड़ीकरण की समीक्षा में बताया गया कि 6.75 किलोमीटर का पैच है. इसमें चार किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. 1.5 किलोमीटर सड़क में ब्लैक टॉप का भी काम हो गया है. मार्च 2026 तक नये लेन सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा. उसके बाद पुरानी सड़क में निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है