11 दिसंबर को मुंशी प्रेमचंद की मूर्ति का होगा अनावरण
23वें दीक्षांत समारोह के लिए एमयू के कुलपति ने हिंदी विभाग का लिया जायजा
23वें दीक्षांत समारोह के लिए एमयू के कुलपति ने हिंदी विभाग का लिया जायजा
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने आगामी 23वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों के अंतर्गत गुरुवार को हिंदी भवन का भ्रमण किया. इस अवसर पर बीडी कॉलेज पटना की प्राचार्या प्रो रत्ना अमृत व एमयू कुलसचिव प्रो विनोद कुमार मंगलम भी उपस्थित रहे. कुलपति ने रत्ना अमृत को अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. कुलपति व आगंतुकों को हिंदी, मगही और पत्रकारिता विभागाध्यक्ष प्रो ब्रजेश कुमार राय ने नवीनीकृत भवन की साज-सज्जा, अवसंरचना और कक्षाओं के संचालन का अवलोकन कराया. साथ ही आगामी 11 दिसंबर को होने वाले मुंशी प्रेमचंद के भव्य मूर्ति अनावरण की रूपरेखा भी साझा की. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेमचंद साहित्य संस्थान के अध्यक्ष प्रो सदानंद शाही के विशिष्ट आतिथ्य में राष्ट्रीय संगोष्ठी भी प्रस्तावित है. कुलपति ने बताया कि प्रेमचंद भारत की चेतना के महान उन्नायक हैं. उनकी मूर्ति प्रतिस्थापित कर एमयू हिंदी विभाग ने एक बड़ा कार्य किया है. मौके पर हिंदी विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो सुनील कुमार, प्रो आनंद कुमार सिंह, सहायक आचार्य डॉ राकेश कुमार रंजन, डॉ परम प्रकाश राय, डॉ अम्बे कुमारी, डॉ अनुज कुमार तरुण, अतिथि शिक्षक डॉ पौल्टी कुमारी, मगही शिक्षक डॉ किरण कुमारी, शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
