आरपीएफी की सक्रियता से बची महिला व बच्चों की जान

गया न्यूज : महिला घर से भाग कर अपने बच्चों के साथ जान देने पहुंची गया जंक्शन

By ROHIT KUMAR SINGH | April 29, 2025 9:28 PM

गया न्यूज : महिला घर से भाग कर अपने बच्चों के साथ जान देने पहुंची गया जंक्शन

संवाददाता, गया.

गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने घर से भागी महिला व बच्चों को रेस्क्यू मंगलवार को किया. महिला मानपुर क्षेत्र की रहने वाली है. आरपीएफ की टीम गया रेलवे स्टेशन पर अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक महिला और उसके साथ रहे दो मासूम बच्चों को देखा गया. महिला रेलवे स्टेशन पहुंच कर जान देने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में महिला सहित दोनों बच्चों की जान बचायी गयी. अगर, समय-सीमा के अंदर गया जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होते और आरपीएफ टीम सक्रिय नहीं होती, तो महिला और बच्चों के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि गया शहर के मानपुर के रहने वाली एक महिला अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर घूम रही थी. इसके बाद आरपीएफ सब इंस्पेक्ट पूनम कुमारी ने देखा कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक महिला दो बच्चों को लेकर इधर-उधर कर रही हैं. इसके बाद महिला को और उसके साथ रहे बच्चों से पूछताछ की, तो बताया कि पति से झगड़ा कर सोमवार को घर से निकल कर गया जंक्शन पर चली आयी. अपनी तंग आर्थिक स्थिति के बारे में बताया और रोते हुए बच्चों के साथ जान दे देने के लिए स्टेशन पर आने की बतायी. इसके बाद महिला व उनके बच्चों को संरक्षित करते हुए परिजनों को सूचना दी गयी. उन्हें गया आरपीएफ पोस्ट पर बुलाया गया.

पति के साथ गयी घर

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला के पति और उसकी ननद पोस्ट पर आयी. उन्होंने बताया कि घर से चले जाने के बाद से खोजबीन कर ही रहे थे कि आरपीएफ ने फोन पर पत्नी और बच्चों के बारे में बताया कि रेलवे स्टेशन पर है. समझाने-बुझाने के बाद महिला पति के साथ घर जाने के लिए तैयार हो गयी. इसके लिए महिला के पति और परिवार के लोगों ने आरपीएफ के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यदि आरपीएफ की टीम सक्रिय नहीं होती, तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है