मोंटी शर्मा व छोटी जुआ गिरोह के सरगना : एसएसपी
मोंटी शर्मा व छोटी जुआ गिरोह के सरगना : एसएसपीशुक्रवार को पकड़े गये थे 13 जुआरी वरीय संवाददाता, गयाशुक्रवार की देर रात कोतवाली थाने के टिकारी रोड-फतेहगंज मुहल्ले में स्थित एक खंडहरनुमा मकान में एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पकड़ाये 13 जुआरियों के विरुद्ध धारा 420 का भी इस्तेमाल कर एफआइआर […]
मोंटी शर्मा व छोटी जुआ गिरोह के सरगना : एसएसपीशुक्रवार को पकड़े गये थे 13 जुआरी वरीय संवाददाता, गयाशुक्रवार की देर रात कोतवाली थाने के टिकारी रोड-फतेहगंज मुहल्ले में स्थित एक खंडहरनुमा मकान में एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पकड़ाये 13 जुआरियों के विरुद्ध धारा 420 का भी इस्तेमाल कर एफआइआर दर्ज की गयी है. कोतवाली थाने के दारोगा दुर्गेश गहलौत के बयान पर दर्ज किये गये एफआइआर में जुआरियों के पास से 2,79,720 रुपये, 13 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल बरामद होने की बात कही गयी है. कोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण ने बताया कि कोतवाली थाने के टावर चौक के रहनेवाले मोंटी शर्मा, फतेहगंज के छोटू कुमार उर्फ छोटी, नयी गोदाम के अमित शंकर, नयी गोदाम के रवींद्र कुमार, बारी रोड के मोहम्मद इरफान, टिकारी रोड-फतेहगंज के मनोज कुमार, बाटा मोड़ के विक्की कुमार, बारी रोड के साहेब उर्फ मोहम्मद शहाबुद्दीन, पंचायती अखाड़ा के मोहम्मद साजिद, दिग्घी तालाब के पास रहनेवाले निशांत कुमार व चौक-सराय रोड के दीपक कुमार को कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया.मोंटी शर्मा व छोटी का खंगाला जायेगा इतिहासएसएसपी ने बताया कि पकड़े गये जुआरियों में टावर चौक का रहनेवाला मोंटी शर्मा व फतेहगंज का छोटी उर्फ छाेटू जुआरियों का सरगना है. दोनों का नाम जुआ खेलानेवाले गिरोह के कुख्यात के रूप में शामिल कर लिया गया है. भविष्य में इन दोनों की गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी. एसएसपी ने बताया कि शहर में इन दोनों के कई ऐसे ठिकाने हैं, जहां इन दोनों की देख-रेख में जुआ खेलाया जाता है. इन दोनों युवकों का इतिहास पता करने के लिए टेक्निकल सेल की टीम का लगाया गया है. इनके पास से बरामद मोबाइल फोन का सीडीआर (कॉल डिटेल रेकॉर्ड) निकाला जा रहा है. सीडीआर से यह स्पष्ट हो जायेगा कि माेंटी शर्मा व छोटी के गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इनका कहां-कहां ठिकाना है. एसएसपी ने बताया कि मोंटी व छोटी के साथ पकड़ाये कई युवक रइस परिवार के हैं. उनका शहर में अच्छा व्यवसाय है. लेकिन, मोंटी शर्मा व छोटी जैसे कुख्यात युवक भोले-भाले व्यवसायियों को अपने झांसे में फंसा कर जुआ खेलने की आदत लगाते हैं और रातों-रात मालामाल हो जाने का सपना दिखाते हैं. शुरुआती दौर में उन्हें लगातार जीतने का झांसा देते हैं और बाद में वहीं व्यवसायी अपने लाखों रुपये जुआ में गंवा देता है.जुए के शिकार लोगों का घर हो जाता है बरबादएसएसपी ने बताया कि जुए के चक्कर में पड़नेवाले कई व्यवसायियों का घर व कारोबार बरबाद हो जाता है. जुए में लगातार हार मिलने के बाद कई बार लोग काफी डिप्रेशन में चले जाते हैं और कुछ अनहोनी कर बैठते हैं. इससे उनका पूरा परिवार बिखर जाता है. ऐसे जुआ का धंधा चलानेवालों पर अब पुलिस की खास नजर रहेगी.जुए के अड्डे के बारे दें सूचना, होगी कार्रवाईएसएसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर उनके आसपास इलाके में जुए खेलने का अड्डा है तो उनके मोबाइल फोन नंबर- 9431822973 व व्हाट्सएप मोबाइल नंबर- 7543077077 पर सूचना दें. तुरंत ठोस कार्रवाई की जायेगी. साथ ही, सूचना देनेवाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जायेगी. एसएसपी ने बताया कि शहर इलाके में लगातार सिटी एसपी रविरंजन कुमार व एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में वैसे ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, जहां जुआरियों का अड्डा और जहां अवैध रूप से शराब कारोबार किया जाता है.
