Gaya News : डाक पार्सल के पिकअप से 2748 लीटर बियर जब्त, मुजफ्फरपुर का चालक गिरफ्तार

बेलागंज थाने की पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में फिर एक बड़ी सफलता मिली

By PANCHDEV KUMAR | May 21, 2025 10:03 PM

बेलागंज. बेलागंज थाने की पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में फिर एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डोभी-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान एक डाक पार्सल के पिकअप वैन से भारी मात्रा में बियर बरामद की. वहीं पुलिस ने बियर लदे पिकअप को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब गया से पटना की ओर जा रहा है. सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस ने वाहन चेकिंग चलाया. जहां डाक पार्सल का बोर्ड लगा एक पिकअप से 2748 लीटर बियर बरामद की गयी. इसके बाद बियर सहित वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चालक मुजफ्फरपुर जिले के पीरो का रहनेवाला अभय कुमार ठाकुर है, जो झारखंड से बियर लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. पुलिस बियर सहित वाहन को जब्त करते हुए बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है