Darbhanga News: गांव की समस्याओं और आकांक्षाओं पर आवाज बुलंद कर रही महिलाएं

Darbhanga News:महिला संवाद कार्यक्रम के सातवें दिन के सभी प्रखंडों में ग्राम संगठन स्तर पर दो पालियों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | April 24, 2025 10:58 PM

Darbhanga News: दरभंगा. महिलाओं की आवाज हर प्रखंड में गूंज रही है. महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को ऐसा सशक्त मंच मिला है, जिससे वे अपने गांव, प्रखंड और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी समस्याओं और आकांक्षाओं को खुलकर साझा कर रही है. महिला संवाद कार्यक्रम के सातवें दिन के सभी प्रखंडों में ग्राम संगठन स्तर पर दो पालियों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला संवाद रथ गांवों में पहुंचा, जहां जागरूकता बढ़ाने के लिए जानकारीपरक फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. योजनाओं से संबंधित पर्चे तथा मुख्यमंत्री का संदेश महिलाओं के बीच प्रचारित किया गया.

सुझावों और मांगों को किया जा रहा संकलित

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने गांव और पंचायत स्तर पर व्याप्त समस्याओं को सामने रखी. मुख्य रूप से वृद्धा एवं विधवा पेंशन में वृद्धि, सामुदायिक शौचालयों की स्थापना, खेल मैदान और पुस्तकालय की आवश्यकता, बिजली दरों में राहत, पेयजल के लिए चापाकल की सुविधा, नाली-गली निर्माण तथा सामुदायिक भवनों की मांग प्रमुखता से उठाई गई. सभी सुझावों और मांगों को विशेष मोबाइल एप के माध्यम से संकलित किया जा रहा है, ताकि आने वाली सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता दी जा सके.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जिले से शामिल हुई 10 हजार से अधिक जीविका दीदी

मधुबनी जिले के बिदेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जिले से 10 हजार से अधिक जीविका दीदी शामिल हुई. डीपीएम जीविका डॉ ऋचा गार्गी ने यह जानकारी दी है. बताया कि 10 हजार से अधिक जीविका दीदियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कहा कि सीमावर्ती प्रखंड मनीगाछी, तारडीह, घनश्यामपुर, सदर, केवटी और बेनीपुर से सबसे अधिक जीविका दीदी सभा में शामिल हुई. कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सभी दीदी बहुत खुश दिखी. तारडीह प्रखंड की काली देवी के अनुसार कहा कि पीएमएफएमइ योजना से मखाना विपणन में मुझे नई दिशा मिली. मखाना को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने से परिश्रम का वास्तविक मूल्य मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है