सीएचसी बहादुरपुर में डीआइओ ने किया पल्स पोलियो अभियान का उदघाटन

पल्स पोलियों अभियान का उद्घाटन सीएचसी बहादुरपुर में डीआइओ डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर किया.

By RANJEET THAKUR | December 16, 2025 9:49 PM

दरभंगा. पल्स पोलियों अभियान का उद्घाटन सीएचसी बहादुरपुर में डीआइओ डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर किया. डीआइओ ने कहा कि अभियान 20 दिसम्बर तक चलाया जाएगा. इसके बाद एक दिन छूटे हुए बच्चों को खुराक के लिए रहेगा. कहा कि एक भी बच्चा खुराक से वंचित नहीं रहे, इसका पूरा ध्यान रखना है. आमजनों से शुन्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का अनुरोध किया. कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे. जन प्रतिनिधि एवं अभिभावक से सहयोग देने की अपील की. डीआइओ ने बताया की पल्स पोलियो चक्र के तहत जिले के सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 1742 टीम घर-घर जाकर खुराक पिलायेगी. 159 ट्रांजिट टीम, 74 एक सदस्य ट्रांजिट टीम, 52 मोबाइल टीम और 638 सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. 135 सब डिपो बनाया गया है, जहां से टीकाकर्मी वैक्सीन व आइस पैक का उठाव करेंगे. कार्यक्रम में डीपीएम प्रभात राजू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक मंजर, एसएमओ डॉ शेखावत, यूनीसेफ के एसएमसी ओंकार चन्द एवं शहाबुद्दीन, पंकज झा, संजय चौहान, बीएचएम रेवती रमन, बीसीएम मनोज, एएनएम, आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है