मिथिला औद्योगिक बोर्ड का किया जाय गठन

मिथिला औद्योगिक बोर्ड के गठन के लिए मंगलवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की.

By RANJEET THAKUR | December 16, 2025 9:54 PM

दरभंगा. मिथिला औद्योगिक बोर्ड के गठन के लिए मंगलवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. मिथिला पेंटिंग भेंट की. इस दौरान बतौर सांसद वित्तमंत्री ने मिथिला की सांस्कृतिक परंपरा की सराहना करते हुए उनके द्वारा दिये गये विकास संबंधी प्रस्तावों पर यथाशीघ्र पहल का भरोसा दिया. इस दौरान ठाकुर ने मिथिला में 90 के दशक से बंद पड़ी औद्याेगिक इकाईयों को चालू करने के साथ ही नये सिरे से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मिथिला औद्योगिक बोर्ड की स्थापना की मांग की. कहा कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन का प्रबंध जरूरी है. मखान, हस्तशिल्प एवं स्थानीय कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड वरदान साबित हो सकता है. सांसद ने आगामी बजट में इसे सम्मिलित करने का आग्रह किया. मिथिला में बाढ़, बेरोजगारी एवं पलायन की समस्या से भी उन्हें अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है