बुजुर्ग की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या

सोनकी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में दरवाजे पर सो रहे एक बुजुर्ग की सोमवार की रात सिर को ईंट-पत्थर व लोहे के औजार से कूचकर हत्या कर दी.

By RANJEET THAKUR | December 16, 2025 10:20 PM

सदर (दरभंगा). सोनकी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में दरवाजे पर सो रहे एक बुजुर्ग की सोमवार की रात सिर को ईंट-पत्थर व लोहे के औजार से कूचकर हत्या कर दी. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान चिकनी निवासी बिहारी मंडल के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजने के साथ छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार बिहारी मंडल प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात घर से करीब आधा किमी दूर चिकनी चौक के निकट दरवाजे पर सोए हुए थे. मंगलवार की सुबह उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उन्हें फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. पहले तो परिजनों ने इसपर अधिक ध्यान नहीं दिया. इसके बाद सुबह 11 बजे पुत्र अरविंद मंडल खाना लेकर वहां पहुंचा, तो पिता को खून से लथपथ पड़ा देखा. उनका सिर पूरी तरह कुचला हुआ था. शरीर पर भी गंभीर चोट के निशान थे. उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनते ही आसपास के लोग जुट गये. घटना की सूचना सोनकी थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, भालपट्टी के धर्मानंद कुमार व बहादुरपुर थानाध्यक्ष भी सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे. एसएफएल की टीम को बुलाया गया. टीम ने साक्ष्य संकलित किया. पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घटना स्थल पर एसडीपीओ राजीव कुमार भी पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर ग्रामीणों ने बताया कि बिहारी मंडल सेवानिवृत होमगार्ड के जवान थे. करीब 10 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त होने के बाद वे गांव में ही रह रहे थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि चिकनी चौक से लुल्हवा चौक तक जाने वाली सड़क पर अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. इससे पहले भी इस इलाके में तीन-चार आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं. नियमित गश्ती नहीं होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है