सालों से अतिक्रमित नगर निगम की जमीन करा ली गयी खाली

वर्षों से नगर निगम की जमीन पर कर रखे गये अतिक्रमण को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खाली करा लिया गया.

By RANJEET THAKUR | December 16, 2025 9:52 PM

दरभंगा. वर्षों से नगर निगम की जमीन पर कर रखे गये अतिक्रमण को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खाली करा लिया गया. अतिक्रमणकारियों में निगम के पूर्व पार्षद मो. जुबैर सहित दो लोग शामिल थे. इसे लेकर आंबेडकर कॉलोनी, वार्ड 21 के तीन दर्जन लोगों ने मार्च 2025 में संयुक्त रूप से जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की थी. शिकायत पर कार्रवाई तो नहीं हुई उल्टे अतिक्रमण का दायरा बढ़ता रहा. पक्का निर्माण भी होने लगा. निगम के अनुसार उसकी 05 कट्ठा 10 धूर जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था. जमीन पर सफाईकर्मियों का क्वार्टर है. वर्ष 2008 में तत्कालीन पार्षद मधुबाला सिन्हा की अनुशंसा पर भूमि पर सबमर्सिबल गड़वाया गया था. शेष खाली जमीन पर धीरे धीरे कब्जा होने लगा. नगर आयुक्त ने अप्रैल 25 से अगस्त तक चार बार लिखित सूचना देकर संबंधित से जमीन का अतिक्रमणकारियों से साक्ष्य मांगा. इस पर पूर्व पार्षद ने जवाब में संपूर्ण भूमि को अपना बता, निगम को ही खाली कराकर भूमि सौंपने का पत्र भेज दिया.

एसडीओ के नेतृत्व में खाली करायी गयी जगह

मंगलवार को सदर एसडीओ विकास कुमार के नेतृत्व में सदर सीओ एवं सिटी मैनेजर आदि की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमित जगह को खाली कराया गया. पक्के मकान को तोड़ दिया गया. कुछ लोगों ने हल्का विरोध भी किया, लेकिन प्रशासनिक सख्ती देख लोग शांत हो गये. पार्षद नवीन सिन्हा ने कहा कि कानून सर्वोपरि. बता दें कि इससे पहले 23 अक्तूबर 2025 को अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को विरोध के कारण वापस हो जाना पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है