शंभु चौक पर अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में छापेमारी

पुलिस बलों के साथ शम्भु चौक स्थित मां इमरजेंसी हॉस्पिटल नामक नर्सिंग होम पर छापेमारी की.

By RANJEET THAKUR | December 16, 2025 9:55 PM

घनश्यामपुर. सीएस के आदेश के आलोक में मंगलवार की दोपहर सीएचसी प्रभारी डॉ वंदना कुमारी व घनश्यामपुर पुअनि मिथिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से पुलिस बलों के साथ शम्भु चौक स्थित मां इमरजेंसी हॉस्पिटल नामक नर्सिंग होम पर छापेमारी की. इस दौरान अस्पताल के सभी चिकित्सक फरार मिले. जांच के दौरान पाया गया कि अस्पताल बिना किसी वैध सरकारी अनुमति के चलाया जा रहा था. अधिकारियों को कोई प्रमाणित दस्तावेज नहीं मिला.कई अनधिकृत मेडिकल उपकरण भी बरामद हुए. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां फर्जी डिग्री पर काम किया जा रहा है. मरीजों से बिना रसीद दिए पैसे लिए जाते हैं. प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कोई चिकित्सक मौजूद नहीं थे और न ही मरीज ही मिले. सिर्फ नर्सिंग होम का पम्पलेट पाया गया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि मां इमरजेंसी हॉस्पिटल के पोस्टर पर डॉ मो. युसूफ, डॉ शिखा, डॉ निमिता सिंह और डॉ धीरज कुमार सिंह के नाम लिखे हैं. जांच के दौरान अस्पताल संचालक शशिभूषण सिंह व सुपम कुमारी मौजूद थे. शशिभूषण सिंह ने बताया कि उन्होंने डॉ आशुतोष कुमार और डॉ धीरज कुमार को नियुक्त किया है. प्रभारी ने बताया कि अस्पताल के पास रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण नियंत्रण व अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र भी नहीं थे. बायोमेडिकल नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था और मरीजों को बिल नहीं दिए जाते थे. उन्होंने बताया कि फर्जी और अवैध अस्पताल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है