जगह के अभाव में 11वीं की परीक्षा स्थगित, छात्रों ने किया हंगामा

11वीं की द्वितीय पाली में त्रैमासिक परीक्षा भवन के अभाव व मध्य विद्यालय बिरदीपुर के एचएम से विवाद के कारण स्थगित कर दी गयी.

By RANJEET THAKUR | December 16, 2025 10:21 PM

सिंहवाड़ा. प्लस टू माध्यमिक उच्च विद्यालय बिरदीपुर के 11वीं की द्वितीय पाली में त्रैमासिक परीक्षा भवन के अभाव व मध्य विद्यालय बिरदीपुर के एचएम से विवाद के कारण स्थगित कर दी गयी. इस कारण छात्र-छात्राओ ने हंगामा किया. मामले में उवि के प्रभारी एचएम देवेश कुमार ने स्कूल बोर्ड व बीइओ कार्यालय को आवेदन दिया है. कहा है कि मवि विरदीपुर के एचएम मो. सलाउद्दीन द्वारा वर्ग आठवीं तक की परीक्षा पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक ली जा रही है. इस कारण वर्ग कक्ष के अभाव में नौंवी का पठन-पाठन व त्रैमासिक परीक्षा विभाग द्वारा निर्देश के बाद अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी. इसकी सूचना दीवार पर चिपका दी गयी. इधर स्थानीय ग्रामीण व पूर्व उपप्रमुख एजाज अतहर बबलू व पूर्व मुखिया लतीफुर रहमान ने शैक्षणिक संस्थान की गरिमा को कायम रखने की सलाह शिक्षकों को दी है. कहा है कि शिक्षक के विवाद के कारण पठन-पाठन बाधित व परीक्षा स्थगित करना बच्चों के हित में न्यायपूर्ण नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है