सड़क जाम से निजात को प्रशासन सख्त, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
अनुमंडलीय मुख्य बाजार में कोढ़ बने जाम की समस्या के स्थायी निदान के लिए अनुमंडल प्रशासन द्वारा सख्त रवैया अपनाने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
बेनीपुर. अनुमंडलीय मुख्य बाजार में कोढ़ बने जाम की समस्या के स्थायी निदान के लिए अनुमंडल प्रशासन द्वारा सख्त रवैया अपनाने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. विदित हो कि बेनीपुर मुख्य बाजार के भरत चौक से लेकर धरौड़ा चौक, बहेड़ा बाजार सहित नवनिर्मित एसएच-57 के किनारे की सरकारी जमीन को स्थानीय लोगों द्वारा स्थायी व अस्थायी रुप से अतिक्रमित कर लिए जाने के कारण इन स्थलों पर प्राय: हमेशा जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. इतना ही नहीं, बाजार के स्थायी दुकानदार अपने आगे की सरकारी जमीन पर अस्थायी दुकान सजवा अवैध उगाही कर रहे हैं. यह भी जाम का मुख्य कारण माना जा रहा है. इधर जाम के स्थायी निदान के लिए एसडीओ मनीष कुमार झा ने मंगलवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता व नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजा है. इसमें सीओ की मौजूदगी में अंचल अमीन से भरत चौक से धरौड़ा चौक तक मापी करा अतिक्रमित जमीन को चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है, ताकि रिपोर्ट के आलोक में अतिक्रमित जमीन खाली कराने की दिशा में कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
