Darbhanga News: पोषण के प्रति महिलाओं को विशेष ध्यान देने की जरूरत

Darbhanga News:काजी अहमद डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया.

By PRABHAT KUMAR | April 23, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: जाले. काजी अहमद डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. बदरे आलम ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं के लिए पोषण की बड़ी आवश्यकता है. खासकर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए सही पोषण बेहद जरूरी है. महिलाएं खाने के मामले में काफी चटकदार होती हैं. चटकदार खाना सेहत के लिये फायदेमंद नहीं होता. इसके अलावा प्रो. आमिर निशांत, कामेश्वर महतो, हश्शाम अहमद, आरती झा, शिक्षकेतर कर्मचारी अशोक मालाकार, मिर्जा अली हसन बेग आदि ने भी संबोधित किया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. महंत अवधेश कुमार दास ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है