दो कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व एक डाइगर के साथ चार शातिर गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना पर विभिन्न घटना में संलिप्त चार अपराधियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बेनीपुर. पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बहेड़ा व बहेड़ी थाना क्षेत्र में घटित आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में जुटी पुलिस ने गुप्त सूचना पर विभिन्न घटना में संलिप्त चार अपराधियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी देते हुए सोमवार को एसडीपीओ वासुकीनाथ झा ने बताया कि गत चार जनवरी की शाम बहेडा में स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुई लूट तथा 10 जनवरी को बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड के उद्भेदन के लिए आठ सदस्यी पुलिस टीम गठन किया गया था. यह विभिन्न क्षेत्र में काम कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि बहेड़ा थाना के भारत चौक पर कुछ अपराधियों का जुटान हो रहा है. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ ने सादे लिबास मे पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल को तैनात कर दिया. कुछ ही देर में बारी-बारी से सभी अपराधी पहुंचने लगे. इसी दौरान पुलिस ने हाजमा चौराहा निवासी चांद के बेटे मो. शहाबुद्दीन, लहेरियासराय लाइट हाउस निवासी मनोज बाबू गुप्ता के बेटा विकास कुमार, बिरौल थाना क्षेत्र के परड़ी निवासी गंगा प्रसाद झा के बेटा अनुभव झा व उसी थाना के इटवाशिव नगर निवासी देव वल्लभ ठाकुर के बेटा परशुराम ठाकुर को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में उन लोगों के पास से दो कट्टा व पांच जिंदा कारतूस, एक डायगर, चोरी व लूट की दो मोटरसाइकिल, आधा दर्जन मोबाइल, 14,310 नकद एवं आठ सीम बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि ये सब अपराधी प्रवृत्ति के हैं. इन लोगों के विरुद्ध जिला के कई थानाें में आपराधिक मामले दर्ज हैं. बरामद मोटरसाइकिल में एक बहेड़ी से लूटी गयी बाइक है, तो दूसरी की लहेरियासराय से लूट की गयी थी जो अमरजीत कुमार की है. विदित हो कि गत चार जनवरी की देर शाम बहेड़ा के स्वर्ण व्यवसायी संजय सोनी से अपराधियों ने सरेशाम लगभग 20 लाख का सोना एवं एक लाख नकद लूट लिया था. साथ ही 10 जनवरी को बहेड़ी से एक मोटरसाइकिल लूट की घटना का अंजाम दिया था. इसके उद्भेदन के लिए पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम गठित की गयी थी. एसडीपीओ झा ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी के साथ घटित घटना का अभी उद्भेदन नहीं हुआ है, लेकिन गिरफ्तार अपराधियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है. जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
