विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में अपनायें युवा
केएस कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव ने छात्रों से स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया.
दरभंगा. केएस कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव ने छात्रों से स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया. डॉ राम अवतार प्रसाद यादव ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद से राष्ट्र और समाज के कल्याण के लिए त्याग और सेवा की भावना से सीख लेने को कहा. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि विवेकानंद राष्ट्रीय संत थे. उन्होंने जरूरतों के अनुकूल भारतीय संस्कृति एवं पाश्चात्य संस्कृति के समन्वय पर बल दिया. विवेकानंद की तुलना फ्रांसीसी क्रांति के जनक रूसो और इटालियन क्रांति के जनक मेजिनी से किया. डॉ राकेश रंजन सिंहा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से उनके पुस्तकों के माध्यम से अवगत होने को कहा. डॉ गुंजन कुमारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने स्त्री शिक्षा पर काम किया. कार्यक्रम में मयंक चौहान, आकाश कुमार मिश्रा, विक्रम कुमार शर्मा, अभिषेक पंजियार, निशा राय, गोविंद गुप्ता आशमा आकांक्षा, राखी कुमारी, जनार्दन कुमार, डॉ अभय कुमार ने भी विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
