11 पंचायतों के 2220 किसानों का हुआ फार्मर रजिस्ट्रेशन
अंचल के 11 पंचायत के तहत 14 चिन्हित स्थानों पर फार्मर निबंध सह सत्यापन शिविर में सोमवार को समाचार प्रेषण तक 120 किसानों का निबंधन किया गया.
अलीनगर. अंचल के 11 पंचायत के तहत 14 चिन्हित स्थानों पर फार्मर निबंध सह सत्यापन शिविर में सोमवार को समाचार प्रेषण तक 120 किसानों का निबंधन किया गया. अब तक अंचल क्षेत्र में 2220 किसानों का निबंध सत्यापन हो चुका है, जबकि 7338 के सत्यापन का लक्ष्य है. शिविरों का संयुक्त रूप से सीओ कुमार शिवम तथा बीएओ रामकुमार मंडल मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस क्रम में श्यामपुर की शिविर में सीओ ने बताया वैसे किसानों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनका स्वयं के नाम से जमीन व जमाबंदी है. इस कार्य के बाद सभी रजिस्टर्ड किसानों को किसान कार्ड बनाकर निर्गत करने की योजना है जिससे पीएम किसान सम्मन निधि योजना का डीबीटी लाभ, कृषि इनपुट में सब्सिडी, प्राकृतिक आपदा में फसल क्षति मुआवजा का लाभ तथा एमएसपी आधारित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा. मौके पर कैंप में प्रतिनियुक्ति अमीन रौशन कुमार ने निबंध में आ रही समस्या के बावत बताया कि किसानों को भूमि रिकॉर्ड में त्रुटि यथा पूर्वजों के नाम जमीन की जमाबंदी होने से परेशानी हो रही है. वहीं शिविर में मौजूद किसान नन्द कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, दिलनवाज आलम ने बताया कि ऑनलाइन नया जमाबंदी एप पर अपडेट नहीं है जिससे भी किसानों को समस्या हो रही है. इनलोगों ने इसे दूर करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
