तीन दिनों से लापता युवक की बगल के गाछी से मिली लाश, मचा कोहराम

तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के गोलमा में सोमवार को तीन दिन से लापता युवक का शव गांव से पूरब गाछी में मिलते ही कोहराम मच गया.

By RANJEET THAKUR | January 12, 2026 7:34 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के गोलमा में सोमवार को तीन दिन से लापता युवक का शव गांव से पूरब गाछी में मिलते ही कोहराम मच गया. मृतक की पहचान गोलमा निवासी रंजीत राय के 18 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार के रूप में की गई. मृतक की मां दीपिया देवी ने बताया कि गत 10 जनवरी की सुबह बेटा खाना खाकर घर से निकला था. इसके बाद वापस नहीं आया. काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. सोमवार को गांव से पूरब गाछी के बगल के खेत में मृत मिला. मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. बाहर रहकर मजदूरी करता था. उसके पिता परदेस में मजदूरी करते हैं. घटना की सूचना तिलकेश्वर थाना को दी गई है. सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई. जानाकारी के अनुसार एक खेत में लगे लोहे के नंगे तार में बिजली की धारा प्रवाहित हो रही थी. युवक उस तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शौच करने गए लोगों ने देखा तो परिजन को सूचना दी. इधर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष केशरीनन्द कुमार राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मृतक के परिजन की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है