Darbhanga News: राघवेंद्र शर्मा मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

Darbhanga News:संघ के प्रधान सचिव सीताराम झा ने डीपीओ को ज्ञापन सौंपकर अविलंब कार्रवाई की मांग की है.

By PRABHAT KUMAR | April 20, 2025 10:38 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पटना उच्च न्यायालय के राघवेंद्र शर्मा बनाम राज्य सरकार मामले में पारित आदेश पर दो वर्ष बीतने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ा एतराज जताया है. संघ के प्रधान सचिव सीताराम झा ने डीपीओ को ज्ञापन सौंपकर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इस मुद्दे पर इससे पहले मिले आश्वासन का हवाला भी दिया है. साथ ही स्थापना कार्यालय की टालमटोल नीति पर शिक्षकों में आक्रोश से डीइओ केएन सदा को अवगत कराया है. उन्होंने इस मामले में जारी विभागीय आदेश एवं आयुक्त के सचिव द्वारा निर्गत पत्र की प्रति संलग्न की है. इसमें विभाग के कई आदेशों का हवाला है, जिसमें अनुपालन का निर्देश दिया गया है. प्रधान सचिव ने कहा है कि कई जिलों में इसे लागू किया भी जा चुका है, किंतु दरभंगा जिला में सूची पर आपत्ति लिए जाने के बावजूद अंतिम आदेश जारी नहीं किया जा रहा है. वहीं स्थापना कार्यालय के विपत्र लिपिक गंगा प्रसाद साहु पर मनमानेपन एवं अशोभनीय व्यवहार तथा भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की है. उन्हें इस कार्य से मुक्त करने की मांग की है. प्रधान सचिव ने दोनों संवेदनशील मुद्दों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. निराकरण नहीं होने पर संघर्षात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है