Darbhanga News: नगर विकास मंत्री ने 40 पीड़ितों के बीच बांटी अपदा मद की राशि

Darbhanga News:14 लाख 74 हजार पांच सौ रुपये का अनुदान बिहार सरकार के नगर विकास सह आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बांटा.

By PRABHAT KUMAR | April 21, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: जाले. सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में सोमवार को विभिन्न दुर्घटनाओं में मरने वाले 40 मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 14 लाख 74 हजार पांच सौ रुपये का अनुदान बिहार सरकार के नगर विकास सह आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बांटा. मंत्री ने ढढ़िया निवासी अनिरुद्ध यादव, रूना देवी, ततैला निवासी अर्जुन सहनी, जगरनाथ सहनी, जाले पश्चिमी निवासी पिंकी कुमारी सहित 40 आश्रितों के बीच चेक का वितरण किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रही है. कहा कि अगलगी में पीड़ितों को जो अनुदान दिया जाता है, वह नुकसान के हिसाब से काफी कम है, क्योंकि इसमें क्षति अत्यधिक होती है. मंत्री ने अगलगी से बचाव के कई उपाय भी बताये. उन्होंने लोगों से आगामी दो-तीन महीने तक सतर्क रहने का आग्रह किया. मौके पर प्रभारी सीओ वत्सांक, आरओ प्रवीण कुमार कर्ण, सीडीपीओ अर्चना कुमारी, प्रमुख फूलो बैठा, सहसपुर के मुखिया रामयाद महतो, अहियारी दक्षिणी के मुखिया नागेंद्र शर्मा सहित कई भाजपाई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है