Darbhanga News: मेडिसिन वार्ड में भर्ती महिला मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

Darbhanga News:डीएमसीएच परिसर स्थित न्यू सर्जरी बिल्डिंग में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित न्यू सर्जरी बिल्डिंग में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर अधीक्षक डॉ शीला कुमारी व बेता थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत किया. घटना देर रात करीम नौ बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार महिला मेडिसिन वार्ड में भर्ती थी. गंभीर अवस्था में उसे डॉ एक मेहता यूनिट में भर्ती किया गया था. इलाज के क्रम में महिला मरीज को एक्सरे के लिए भेजा गया. ट्राली से ऑक्सीजन लगी महिला को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजन हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना है कि सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं था. इस कारण उसके मरीज की मौत हो गयी. जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सिलेंडर में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में थी. महिला पहले से ही गंभीर अवस्था में इलाजरत थी. चिकित्सकों द्वारा बचाने की कोशिश की गई, लेकिन मौत हो गयी. अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने बताया कि महिला पहले से गंभीर थी. परिजनों के आरोप की जांच की जाएगी. वैसे सिलेंडर में ऑक्सीजन थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है