Darbhanga News: डीएमसीएच में चलाया जा रहा दवाओं का अवैध कारोबार

Darbhanga News:आरोप है कि चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत से बाहर से दवाएं मंगाकर बेची जा रही है. जबकि वही दवा अस्पताल के ड्रग स्टोर से भी निशुल्क मंगा ली जाती है.

By PRABHAT KUMAR | January 15, 2026 10:38 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच में अवैध दवा कारोबार से जुड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत से बाहर से दवाएं मंगाकर बेची जा रही है. जबकि वही दवा अस्पताल के ड्रग स्टोर से भी निशुल्क मंगा ली जाती है. गुरुवार को मदर एंड चाइल्ड हेल्थ में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों ने अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्रा से इसे लेकर शिकायत की है. एक परिजन ने सुबह करीब आठ बजे अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्रा को फोन कर इस घपले की जानकारी दी. कहा कि कुछ चिकित्सक व कर्मियों द्वारा मरीजों को दो पर्ची देकर अस्पताल से तथा बाहर से भी वही दवा मंगायी जाती है. जांच में पाया गया कि बाहर से दवा मंगाने वाली पर्ची में किसी भी चिकित्सक का हस्ताक्षर नहीं होता है. शिकायत पर पहुंचे अधीक्षक ने विभाग का निरीक्षण किया, तो हकीकत सामने आ गयी. बाहर से दवा मंगाने की बात सामने आयी. साथ ही एक ही दवा की दो पर्ची भी मिली. इसे देख अधीक्षक दंग रह गये. मामले को गंभीरता से लेते हुये अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने एमसीएच विभागाध्यक्ष से कारणपृच्छा किया है.

अस्पताल में उपलब्ध थी दवा, पर बाहर से खरीदवाया- परिजन

मरीजों का कहना है कि जब अस्पताल में निशुल्क दवा उपलब्ध थी, तब भी उन्हें मजबूरन पैसे देकर दवा खरीदनी पड़ी. इस अवैध गतिविधि से न सिर्फ मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है, बल्कि अस्पताल की प्रतिष्ठा पर भी कुछ चिकित्सक एवं कर्मी बट्टा लगा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन के अनुसार मरीजों की सेवा के नाम पर किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कहते हैं अधीक्षक

मरीज व परिजनों की शिकायत पर विभाग का निरीक्षण किया तो बाहर से दवा मंगाने की बात सामने आयी. इसे लेकर एचओडी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. मामले की जांच करते हुए 24 घंटे के भीतर प्रतिवेदन भेजने को कहा गया है, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.

-डॉ जगदीश चंद्रा, अधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है