Darbhanga News: अंतरराज्यीय बस अड्डा के रूप में बस स्टैंड को विकसित करने का काम शुरू

Darbhanga News:लगभग 77 करोड़ की लागत से पूरा होनेवाले इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया गया है.

By PRABHAT KUMAR | January 15, 2026 10:44 PM

Darbhanga News: सदर. दरभंगा बस स्टैंड को अब अंतरराज्यीय बस अड्डा के रूप में विकसित किया जा रहा है. लगभग 77 करोड़ की लागत से पूरा होनेवाले इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके तहत वर्तमान बस स्टैंड का न सिर्फ आधुनिक सौंदर्यीकरण किया जायेगा, बल्कि यहां ग्राउंड प्लस चार मंजिला भवन का भी निर्माण होगा. यह परियोजना दरभंगा को बिहार समेत अन्य राज्यों से सीधे जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही दरभंगा बस स्टैंड को अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाये जाने की घोषणा कर चुके हैं. अब घोषणा को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. निर्माण एजेंसी व विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह बस स्टैंड आधुनिक परिवहन सुविधाओं से लैस होगा. हालांकि भवन के भीतर कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, इसकी विस्तृत कार्य योजना भवन तैयार होने के बाद तय की जायेगी. फिलहाल निर्माण और ढांचागत विकास पर फोकस किया गया है.

परियोजना के तहत प्रस्तावित प्रमुख बिंदु

करीब 77 करोड़ रुपये की लागत प्रोजेक्ट का काम शुरू करने के साथ ग्राउंड प्लस चार मंजिला आधुनिक भवन का निर्माण,बस स्टैंड का समग्र सौंदर्यीकरण. यात्रियों के लिए बेहतर प्रतीक्षालय और सुव्यवस्थित परिसर, बसों के आगमन-प्रस्थान के लिए आधुनिक प्लेटफॉर्म की व्यवस्था इसमें प्रमुख हैं.

यातायात के साथ रोजगार व पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

उल्लेखनीय है कि दरभंगा पहले से ही शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है. हवाई अड्डे के संचालन के बाद अब अंतर राज्यीय बस स्टैंड का निर्माण शहर की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा. इससे दिल्ली, कोलकाता, लखनउ, पटना, रांची समेत अन्य राज्यों व प्रमुख शहरों के लिए सीधी बस सेवा के विस्तार का रास्ता खुलेगा. स्थानीय लोगों का मानना है कि अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनने से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि व्यापार, रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था मिलेगी.

विभाग की तैयारी

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य तय समय-सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. भवन तैयार होने के बाद इसमें यात्रियों की सुविधा, व्यावसायिक उपयोग, पार्किंग, सुरक्षा-व्यवस्था और अन्य आवश्यक सेवाओं को लेकर अलग से विस्तृत योजना बनायी जायेगी.

शहर को मिलेगा नया स्वरूप

बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण से दरभंगा शहर की छवि भी बदलेगी. आधुनिक डिजाइन, बेहतर साफ-सफाई और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के कारण यह बस स्टैंड शहर का एक प्रमुख प्रवेश द्वार बन सकता है. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के अनुरूप शुरू यह प्रोजेक्ट दरभंगा को अंतरराज्यीय परिवहन मानचित्र पर मजबूत पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है