Darbhanga News: दिल्ली व मुंबई के लिए एक घंटा लेट से उड़े विमान
Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट से गुरुवार को दिल्ली तथा मुंबई की उड़ान में करीब एक घंटे की देरी हुई. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से गुरुवार को दिल्ली तथा मुंबई की उड़ान में करीब एक घंटे की देरी हुई. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार सुबह 11.25 बजे दिल्ली जाने वाला अकासा का जहाज दोपहर 12.47 बजे रवाना हुआ. वहीं इसी रूट पर स्पाइसजेट का विमान दोपहर 03.45 बजे की जगह पर शाम 4.30 बजे के बाद दरभंगा से टेक ऑफ किया. इसी कंपनी का मुंबई जाने वाला प्लेन दोपहर 12.35 बजे के स्थान पर दोपहर 01.31 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. निर्धारित समय से देर से विमानों के उड़ान भरने के कारण यात्रियों में नाराजगी देखी गई. कई लोगों ने एयरपोर्ट प्रबंधन से समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित करने की मांग की.
दिल्ली के लिए आधे दर्जन प्लेन का हुआ आना- जाना
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट से कुल एक दर्जन फ्लाइट का परिचालन हुआ. इनमें सबसे अधिक उड़ानें दरभंगा- दिल्ली रूट पर रही. इस रूट पर आधे दर्जन विमान उड़े. वहीं मुंबई के लिए चार तथा हैदराबाद के लिए दो विमानों का आना-जाना हुआ. वहीं बुधवार को दरभंगा एयरपोर्ट से कुल 14 फ्लाइट का परिचालन किया गया, जिनमें 2155 यात्रियों ने सफर किये. यात्रियों की बढ़ती संख्या के बीच लगातार हो रही देरी से लोग परेशान हैं. यात्रियों का कहना है कि समय पर उड़ान नहीं होने से आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट और जरूरी काम प्रभावित होते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
