Darbhanga News: लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर कर्म करते रहना ही युवाओं का कर्तव्य
Darbhanga News:कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में गुरुवार को कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय युवा महोत्सव की शुरुआत की गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में गुरुवार को कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय युवा महोत्सव की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा चेतना मंच एवं भारतीय शिक्षण मंडल की ओर से किया गया, जो 19 जनवरी तक चलेगा. मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षण मंडल के डॉ उदयकांत शाह ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. आचरण ही युवाओं का आदर्श होना चाहिए. आत्मविश्वास का अभाव पाप है. कहा कि लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर कर्म करते रहना ही युवाओं का कर्तव्य है. कहा कि शिक्षा में भारतीय मूल्यों और संस्कृति का समावेश कर राष्ट्रीय पुनरुत्थान लाना ही भारतीय शिक्षण मंडल का प्रमुख लक्ष्य है. कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्र का युवा कैसा हो, इसके लिए सिद्धांतों की स्पष्टता आवश्यक है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति का आधार भारतीय ज्ञान परंपरा है, जिसकी ओर हम निरंतर अग्रसर हैं. डीएसडब्ल्यू प्रो. पुरेंद्र बारिक ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधीर कुमार झा, संचालन डॉ साधना शर्मा तथा स्वागत प्रधानाचार्य डॉ दिनेश झा ने किया. कार्यक्रम में प्रो. दयानाथ झा, प्रो. दिलीप कुमार झा ने भी विचार रखा. मौके पर डॉ उमेश झा, डॉ सविता आर्या, डॉ यदुवीर स्वरूप शास्त्री, डॉ शम्भु शरण तिवारी, डॉ रामसेवक झा, डॉ धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ कुन्दन कुमार, डॉ प्रीति रानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
