Darbhanga News: जिले के सभी 2586 विद्यालयों का बीइओ एवं डीपीओ करेंगे औचक निरीक्षण

Darbhanga News:डीएम ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लंबित आवेदनों का विशेष टीम बनाकर 15 दिनों में निष्पादन करने का निर्देश दिया.

By PRABHAT KUMAR | January 15, 2026 10:40 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. डीएम ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रगति, इ-शिक्षा कोष पर शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति, विभिन्न वर्गों के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की अद्यतन स्थिति, यू-डायस से संबंधित आंकड़ों की समयबद्ध प्रविष्टि, विद्यालयों में आवश्यक भौतिक संसाधनों की उपलब्धता, स्कूल संचालन की नियमितता, एमडीएम मध्याह्न भोजन आदि की समीक्षा की. सभी बीइओ एवं डीपीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विद्यालयों में नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें, ताकि शैक्षणिक गतिविधियों का सही मूल्यांकन किया जा सके. मानक के तहत विद्यालयों का निरीक्षण नहीं करने पर बीइओ को डीएम ने फटकार लगायी. जिले के सभी 2586 विद्यालयों का औचक जांच करते हुए भौतिक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. भवनहीन स्कूलों के लिए चयनित जमीनों के बाबत सीओ को जानकारी देने का बीइओ को निर्देश दिया ताकि स्टीमेट बनाया जा सके.

छात्रवृति के लंबित आवेदनों का 15 दिनों में होगा निष्पादन

डीएम ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लंबित आवेदनों का विशेष टीम बनाकर 15 दिनों में निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि हर हाल में समय पर विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देना सुनिश्चित करें. इसे लेकर कॉलेजों से भी समन्वय करने का निर्देश दिया. शत प्रतिशत विद्यार्थियों का अपार आइडी कार्ड बनाने काे कहा.

पिछले महीने अनुपस्थित रहे 900 शिक्षकों के मामले की होगी जांच

शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने तथा अनुपस्थित शिक्षकों पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पिछले महीने में 900 शिक्षकों की अनुपस्थिति के संबंध में जांच करने का निर्देश डीइओ को दिया. जो शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित रहे हैं, उनके वेतन कटौती का निर्देश डीपीओ स्थापना को दिया. 13 जनवरी को 804 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. इसकी भी जांच करने का निर्देश डीइओ को दिया गया. उपस्थिति बनाकर विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों को निलंबित करने को कहा.

यू-डायस डेटा का समय पर सटीक प्रविष्टि एचएम की जिम्मेदारी

डीएम ने कहा कि यू-डायस डेटा का समय पर एवं सटीक प्रविष्टि करना सभी विद्यालय प्रधानों की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में समग्र शिक्षा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, स्कूलों का निरीक्षण, आधार और अपार स्टेटस, मध्याह्न भोजन आदि बिंदुओं की भी समीक्षा की गयी. डीएम ने कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मी यह सुनिश्चित करें कि बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और डिजिटल रूप से सशक्त शिक्षा उपलब्ध हो. बैठक में डीइओ विद्यानंद ठाकुर, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार, अभियंता, बीइओ आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है