Darbhanga News: अज्ञात वाहन की ठोकर से फोरलेन पर अधेड़ की मौत

Darbhanga News:मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के कुमरौली निवासी 50 वर्षीय नंदू सहनी के रूप में की गयी.

By PRABHAT KUMAR | January 15, 2026 10:34 PM

Darbhanga News: सदर. एनएच-27 पर पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार को सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के कुमरौली निवासी 50 वर्षीय नंदू सहनी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि नंदू साइकिल से गंतव्य की ओर जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही नंदू की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मब्बी थाना को दी. थानाध्यक्ष रौशन कुमार सदल-बल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर नंदू की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में मब्बी थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है