Darbhanga News: कार्गो हब निर्माण को लेकर सांसद ने किया स्थल निरीक्षण

Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट पर कार्गो हब बनाने की दिशा में पहल तेज हो गई है. गुरुवार को सांसद गोपाल जी ठाकुर ने प्रस्तावित कार्गो हब स्थल का निरीक्षण किया.

By PRABHAT KUMAR | January 15, 2026 10:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट पर कार्गो हब बनाने की दिशा में पहल तेज हो गई है. गुरुवार को सांसद गोपाल जी ठाकुर ने प्रस्तावित कार्गो हब स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सांसद ने कहा कि कार्गो हब बनने से दरभंगा में आर्थिक क्रांति की शुरुआत होगी. निर्यात व व्यापार को नई गति मिलेगी. एनएच- 27 से कार्गो हब तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सड़क निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया. सांसद ने बताया कि 13 जनवरी को बिहार कैबिनेट की बैठक में दरभंगा हवाई अड्डे के निकट लॉजिस्टिक पार्क एवं कार्गो हब निर्माण के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण को लेकर 138 करोड़ 82 लाख 80 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. कार्गो हब से क्षेत्र के किसानों के फल, सब्जियां, मखाना, मधुबनी पेंटिंग सहित अन्य कृषि व हस्तशिल्प उत्पादों का तेजी से निर्यात संभव होगा. साथ ही लॉजिस्टिक पार्क से परिवहन, भंडारण और सप्लाई चेन मजबूत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है