Darbhanga News: प्रत्येक वार्ड में लगाए जाएंगे दो-दो समरसेबल, मच्छरों के प्रकोप से बचाव को होगी फागिंग

Darbhanga News:नगर पंचायत कमतौल-अहियारी के सामान्य बोर्ड की बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

By PRABHAT KUMAR | April 30, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: कमतौल. नगर पंचायत कमतौल-अहियारी के सामान्य बोर्ड की बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंसी कुमारी, उपमुख्य पार्षद संतोष महतो, वार्ड पार्षद लीला देवी, विक्रम कुमार, गायत्री देवी, अजय कुमार साह, पुनानंद पासवान, पप्पू साह, आशा देवी, रुचि कुमारी भगत, पिंकी देवी, रौशन कुमार प्रिंस व अभिषेक कुमार शामिल हुए. इस दौरान सर्वप्रथम पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद पूर्व की योजनाओं व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गयी. प्रत्येक वार्ड में दो-दो समरसेबल बोरिंग, सिंटेक्स, नल व आरओ मशीन लगाने, मच्छर से बचाव के लिए फागिंग मशीन से दवा छिड़काव कराने का निर्णय लिया गया. इस दौरान वर्ष 2025-26 का बजट भी पेश किया गया. इसमें सर्वसम्मति से 80 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया. राज्य स्तरीय व नगर स्तरीय विभिन्न योजनाओं का प्राक्कलन बनाने की स्वीकृति के साथ ही 15 लाख से अधिक वाले योजनाओं का टेंडर के माध्यम से कार्य कराने का निर्णय लिया गया. स्वच्छ भारत मिशन-टू के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन व आमलोगों को जागरूक करने के लिए निकाय स्तर पर स्वच्छता साथी की नियुक्ति कार्य का अनुमोदन किया गया. जीआइएस बेस प्रॉपर्टी सर्वे के तहत उच्च सैटेलाइट व डिफ्रेशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम की मदद से नगर के लिए बेस मैप तैयार करना, मैप पर नगर की सभी मुख्य विशेषताओं की जानकारी प्रदान करना, बहुउद्देशीय पारिवारिक सर्वे के साथ सभी संपत्तियों की जानकारी तैयार करना आदि पर भी चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है