Darbhanga News: आपसी विवाद में दो लोगों को मार दी गोली, डीएमसीएच में चल रहा उपचार
Darbhanga News:महुआर गांव में आपसी रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच गुरुवार की देर रात हुई गोलीबारी में दो लोग जख्मी हो गये.
Darbhanga News: घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के महुआर गांव में आपसी रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच गुरुवार की देर रात हुई गोलीबारी में दो लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में मनोज कुमार झा व गणेश झा के पांव में गोली लगी है. जख्मियों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहयोग से बिरौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी मनोज कुमार झा ने इस मामले में थाना में आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे में उसके गेट पर पटाखा फूटने जैसा आवाज आया. आवाज सुनकर बाहर निकाले तो देखा कि राहुल कुमार झा, राजकुमार झा व शंकरजी झा मौजूद था. शंकर ने कहा कि मार दो. इस पर गोली चली. इसमें उसके साथ गणेश झा जख्मी हो गया. इधर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रज्ञा सेल ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर घटना हुई है. प्राथमिक दर्ज हो चुकी है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है. आरोपित फरार बताये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
