Darbhanga News: गुरुभाई बता मंगलसूत्र व 11 हजार नकद ले उड़े दो बदमाश

Darbhanga News:सीतापरी देवी ने दो अज्ञात व्यक्ति पर सोने का मंगलसूत्र व 11 हजार नकद लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है.

By PRABHAT KUMAR | April 29, 2025 10:50 PM

Darbhanga News: जाले. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 21 निवासी राम मिलन महतो की पत्नी सीतापरी देवी ने दो अज्ञात व्यक्ति पर सोने का मंगलसूत्र व 11 हजार नकद लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि गत 16 अप्रैल की सुबह दो अज्ञात व्यक्ति एक बाइक से आये. अपने-आपको गुरुभाई बताते हुए अंदर पहुंचे. दोनों से घर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए बहू ममता देवी से मंगलसूत्र मांगकर अरवा चावल में रखवाया. वहां खड़ी बेटी रागिनी को पीने का पानी लाने, उसे फूल लाने तथा बहू को जल चढ़ाने में व्यस्त कर दोनों मौका का फायदा उठाते हुए मंगलसूत्र व 11 हजार रुपया लेकर फरार हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने आवेदन मिलने व तहकीकात करने का भरोसा दिया है.

नवविवाहिता के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज

तारडीह. जिले की सीमा पर सुतहरिया में नवविवाहिता के अपहरण मामले को लेकर सकतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि नवविवाहिता के साथ ही गांव के ही आरोपित युवक के सोशल मीडिया को भी खंगाला जा रहा है. कई अहम सुराग मिले भी हैं. जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है