Darbhanga News: दुकान में चाेरी के मामले में दो नाबालिग सहित तीन चोर गिरफ्तार

Darbhanga News:पुलिस ने बाइक चोर सहित कपड़े की दुकान में चोरी करने के मामले में दो बालिग व दो नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है.

By PRABHAT KUMAR | May 24, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने बाइक चोर सहित कपड़े की दुकान में चोरी करने के मामले में दो बालिग व दो नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है. हालांकि चोरी गयी बाइक बरामद नहीं हो पायी. चोरी के कपड़े को पुलिस ने बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि 19 मई को बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बेंता थाना क्षेत्र के अललपट्टी मोहल्ले के कमल किशोर यादव के पुत्र विवेक कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार विवेक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं गुदरी बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में चोरी के मामले में पकड़े गए चोर की पहचान गुदरी निवासी आदित्य कुमार सिंह के रूप में हुई है. दो नाबालिग चोर भी उसी मोहल्ले के बताए जा रहे हैं. दीदारगंज निवासी दुकानदार मो. शाकिर अंसारी ने थाना को दिये आवेदन ने बताया है कि गुरुवार की देर रात तीन चोर दुकान की छत के एस्बेस्टस को तोड़कर अंदर घुस गया. गल्ला में रखा 13800 रुपया, चार कीमती लहंगा तथा नौ शर्ट चोरी कर फरार हो गया. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान एक नाबालिक बच्चे को पकड़ा. पूछताछ में उसने अन्य दो साथियों का नाम बताया. नाबालिग सहित आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिक चोर को बाल सुधार गृह बालिग को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है