Darbhanga News: एक-एक घंटे की देरी से दिल्ली के लिए तीन विमानों ने भरी उड़ान

Darbhanga News:दरभंगा- दिल्ली रूट पर विमानों के परिचालन में देरी से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

By PRABHAT KUMAR | April 8, 2025 10:39 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा- दिल्ली रूट पर विमानों के परिचालन में देरी से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार मंगलवार को यहां से तीन जहाज दिल्ली के लिये रवाना हुआ. सभी जहाज करीब एक-एक घंटे विलंब से टेक ऑफ किया. बताया गया कि सुबह 11.30 बजे प्रस्थान करने वाला विमान दोपहर 12.18 बजे यहां से रवाना किया. दोपहर 12.50 बजे उड़ान भरने वाला जहाज दोपहर 01.41 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. वहीं शाम 04.35 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट करीब 05.28 बजे टेक ऑफ किया. स्पाइसजेट की ओर से मुंबई रूट पर संचालित एकलौते विमान की सेवा रद्द कर दी गयी. यात्रियों को यात्रा स्थगित करनी पड़ी. आपात स्थिति में यात्रा करने वाले लोगों को पटना से सेवा लेनी पड़ी.

महज 10 विमानों की हुई आवाजाही

मंगलवार को दरभंगा से केवल तीन रूटों पर विमान सेवा संचालित की गयी. इसमें दिल्ली, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल रहा. दिल्ली रूट पर सबसे अधिक छह विमान उड़े. कोलकाता व हैदराबाद हवाई मार्ग पर दो- दो यानी चार फ्लाइट की सर्विस दी गयी. इस प्रकार आज यहां से केवल 10 जहाज का आना- जाना हुआ. विदित हो कि दरभंगा से पांच रूटों पर उड़ान सेवा संचालित है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल है. बेंगलुरू रूट पर पूर्व से ही विमान सेवा ठप है. सोमवार को 14 विमानों में 1932 लोगों ने सफर किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है