Darbhanga News: मशाल प्रतियोगिता में अव्वल तीन प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

Darbhanga News:उच्च सह मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को मशाल योजना के तहत प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | April 30, 2025 10:51 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. ओझौल गांव स्थित उच्च सह मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को मशाल योजना के तहत प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों के बीच मुख्य अतिथि उपप्रमुख मनोज कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र वितरण किया. मौके पर उपप्रमुख ने कहा कि विद्यालय द्वारा इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है. छात्र-छात्राओं में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ती है. इस दौरान प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले नवीन कुमार मिश्र, मनीष कुमार, संध्या कुमारी, अनामिका कुमारी सहित अन्य छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया. साथ ही कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच बैग, कॉपी, कलम सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर उच्च विद्यालय के एचएम राजेश कुमार चौधरी, मवि के एचएम शंकर प्रसाद, लक्ष्मी कुमारी, नीतू कुमारी, मो. अब्दुल, प्राकृतिक कुमारी, अमरजीत पासवान, मिथिलेश पासवान, सुनील ठाकुर, अशोक ठाकुर समेत शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है