Darbhanga News: दिल्ली रूट पर तीन जोड़ी विमानों की हुई आवाजाही

Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा से रविवार को 16 विमानों की आवाजाही हुई. दिल्ली रूट पर सबसे अधिक छह फ्लाइट संचालित किये गये.

By PRABHAT KUMAR | March 23, 2025 11:10 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से रविवार को 16 विमानों की आवाजाही हुई. दिल्ली रूट पर सबसे अधिक छह फ्लाइट संचालित किये गये. मुंबई रूट पर चार एवं बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर छह फ्लाइट की सर्विस दी गयी. जानकारी के अनुसार सभी रूटों पर विमानों की आवाजाही समय से हुई. शनिवार को 14 फ्लाइट में 2287 लोगों ने यात्रा की थी. बताया गया कि एक जहाज में औसतन 163 यात्री सवार थे. प्रति फ्लाइट 190 सीट के हिसाब से 85 प्रतिशत सीट की बुकिंग हुई थी. मालूम हो कि वर्तमान में पांच रूटों पर सीधी उड़ान सेवा है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है