Darbhanga News: बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जागरूकता वाहनों को किया गया रवाना

Darbhanga News:अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन एवं श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता को लेकर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By PRABHAT KUMAR | April 30, 2025 10:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय परिसर से अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन एवं श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता को लेकर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अपर समाहर्त्ता ने कहा कि सभी प्रखंडों में जागरूकता वाहन, बाल श्रम उन्मूलन के प्रति समाज को जागरूक करेगा.कहा कि बच्चों से काम कराना गैरकानूनी है. कहा कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा बाल श्रम उन्मूलन से संबंधित प्रचार-प्रसार करने का उद्देश्य यह है कि नियोजकों द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य नहीं लिया जाये. श्रम अधीक्षक ने कहा कि बच्चों से काम कराने वाले व्यक्ति किसी भी स्थिति में बख्शे नहीं जाएंगे तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार झा, बमबम कुमार, शुभम, नवचंद्र प्रकाश, दिलीप कुमार, कार्ड्स संस्था के जिला समन्वयक नारायण कुमार मजुमदार, नारद मंडल, विरेंद्र कुमार झा, समीर पॉल एवं निवेश कुमार, जयंती सिंहा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है