Darbhanga News: प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में रहा उमंग

Darbhanga News:मशाल प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में उमंग देखा गया.

By PRABHAT KUMAR | May 24, 2025 10:38 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मशाल प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में उमंग देखा गया. प्लस टू एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय संकुल के अधीन आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धा में विभिन्न विद्यालयों के अभिजीत कुमार, सोनाली कुमारी, कुंदन कुमार, आसिफ हुसैन, राधा कुमारी ने बाजी मारी. विजेता प्रतिभागियों को अतिथि मो. मुश्ताक अहमद, शिक्षा परियोजना की आरपी मधुबाला, संजीव कुमार मिश्र, संकुल समन्वयक ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया. प्रतियोगिता के आयोजन में दिलीप कुमार ठाकुर, प्रदीप कुमार, भारती कुमारी, अकील अहमद, साजिद हुसैन, सुशीला कुमारी, मनोज कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. वहीं दूसरी ओर आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई स्पर्धाओं में अपना लोहा मनवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है