Darbhanga News: मांगों के समर्थन में संघर्ष समिति ने दिया धरना

Darbhanga News:संघर्ष समिति के अध्यक्ष डाॅ राम मोहन झा ने कहा कि डाॅ चौधरी अपने राजनीतिक कद का उपयोग करते हुये कई पदों पर विराजमान हैं.

By PRABHAT KUMAR | April 30, 2025 10:22 PM

Darbhanga News: दरभंगा. संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति की ओर से लनामिवि मुख्यालय में बुधवार को सीएम साइंस कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य सह विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार चौधरी के खिलाफ विभिन्न अनियमितता का आरोप लगाते हुये धरना दिया गया. संघर्ष समिति के अध्यक्ष डाॅ राम मोहन झा ने कहा कि डाॅ चौधरी अपने राजनीतिक कद का उपयोग करते हुये कई पदों पर विराजमान हैं. कहा कि इनके विरुद्ध छह बिन्दुओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई के लिये 131 पृष्ठों के साक्ष्य के साथ कुलाधिपति को स्मार पत्र दिया है. धरना में डाॅ कुशेश्वर सहनी, शशिनाथ चौधरी, प्रमोद दास, राम पुकार राय, ललित झा, संतोष कुमार महासेठ, अनिल कुमार झा, जितेन्द्र ठाकुर, कविता देवी, सुनीता गुप्ता, दयाल शरण यादव, राम सुफल यादव, बुधियार चौधरी, शिवजी राय शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है