Darbhanga News: ऐतिहासिक होगा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जनसभा : सरावगी

Darbhanga News:जनसभा को सफल बनाने के लिए नगर जदयू के जिलाध्यक्ष माधव झा की अध्यक्षता में सुशीला विवाह भवन स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 20, 2025 10:19 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विदेश्वरस्थान में होने जा रही जनसभा को सफल बनाने के लिए नगर जदयू के जिलाध्यक्ष माधव झा की अध्यक्षता में सुशीला विवाह भवन स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री संजय सरावगी, जदयू प्रदेश महासचिव सह कार्यक्रम प्रभारी चंदन सिंह, पूर्व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी व संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी उपस्थित थे. मौके पर मंत्री सरावगी ने कहा कि यह जनसभा ऐतिहासिक होगी. प्रधानमंत्री बिहार खासकर मिथिला के लोगों के लिए सौगात लेकर आयेंगे. वहीं चंदन सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए हमलोगों की भी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता वहां पंहुचे. डॉ दिलीप चौधरी ने कहा कि नगर से भी हजारों-हजार की संख्या में लोग इसके सहभागी बनेंगे. प्रभारी केदारनाथ भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का लगाव मिथिला से बहुत ज्यादा है. इसका प्रमाण यह कार्यक्रम मिथिला के मधुबनी में हो रहा है. जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने कहा कि एनडीए के सभी लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण देंगे. नगर अध्यक्ष माधव झा ने कहा कि यह कार्यक्रम मिथिला के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर धर्मेंद्र साह, सुनील भारती, अंकुर गुप्ता, मदन प्रसाद राय, कमरे आलम, शिवनंदन सिंह, दीपक सिन्हा, अंजुला शर्मा, श्याम मंडल, डॉ रामजी विश्वकर्मा, श्याम किशोर राम, नवाब अख्तर, रूस्तम, आसिफ कमाल, तरुण मंडल, डॉ इंतखाब हक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है