Darbhanga News: चार दिनों में सरकार ने मांगों पर नहीं किया विचार तो तीन मई को महासंघ देगा धरना

Darbhanga News:प्रमंडलीय पार्षद महासंघ कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई.

By PRABHAT KUMAR | April 27, 2025 9:41 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय पार्षद महासंघ कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई. इसमें दिसंबर 2024 में पारित प्रस्ताव पर विचार नहीं करने को लेकर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया गया. बैठक में 31 सदस्यीय कोर कमेटी ने चार दिनों के अंदर विचार नहीं किये जाने पर तीन मई को सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया. दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर मुख्यालय पर धरना देने की बात कही. इसके बाद भी सरकार ने नहीं सुनी तो आगामी 14 मई प्रमंडलीय पार्षद महासंघ के बैनर तले पार्षदगण पटना के लिए कूच करेंगे. मांगों में पार्षदों का एक कोष गठन करने, पार्षदों के अधिकारों को अधिकारी व उच्च जनप्रतिनिधियों द्वारा हनन पर रोक लगाने सहित अन्य शामिल हैं. बता दें कि गत एक दिसंबर 2024 को महासम्मेलन में मांग संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया था. सीएम, डिप्टी सीएम, सभापति, नेता विरोधी दल को डीएम के माध्यम से गत छह दिसंबर को ज्ञापन सौंपा गया था. इधर, मौके पर अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व फूल से किया गया. बैठक की अध्यक्षता महासंघ अध्यक्ष सह वार्ड 13 के पार्षद राजीव कुमार ने की. संचालन महासंघ के सचिव सह वार्ड 21 के पार्षद नवीन सिन्हा ने किया. बैठक में प्रमंडलीय पार्षद महासंघ के कोषाध्यक्ष सह वार्ड 37 के पार्षद रियासत अली, विकास कुमार, चांदनी देवी, रवि रोहन, रिंकू कुमारी, पिंकी देवी, सुभाष कुमार सौरभ, चांदनी देवी, राजू पासवान के अलावा अन्य निकायों के पार्षदों में सिंहवाड़ा से देवनाथ चौपाल, सदानंद कुमार, जाले नगर परिषद से चंदन कुमार, मो. इफ्तिखार, भरवाड़ा से मो. नौशाद, सूरज कुमार गुप्ता, हायाघाट से नीतीश प्रकाश, बेनीपुर से फूल हसन, संतोष पंडित, जयनगर से मो. निजामुद्दीन, हनुमाननगर मोरो, सरायरंजन, समस्तीपुर से मुकेश आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है