Darbhanga News: चाहे किसी भी बिल में छिप जाएं आतंकी, बच नहीं पाएंगे: सरावगी

Darbhanga News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश्वरस्थान झंझारपुर आगमन को लेकर बुधवार को दरभंगा के शिवाजीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | April 23, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश्वरस्थान झंझारपुर आगमन को लेकर बुधवार को दरभंगा के शिवाजीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान मंत्री सरावगी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया. हमले को कायराना और अमानवीय बताया. कहा कि जो तथाकथित सकुलरवादी लोग यह कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, वे आज चुप क्यों हैं? मासूम, निरपराध पर्यटकों को धर्म पूछ-पूछकर गोली मारी गई. उन्होंने कहा कि इस बर्बर घटना को देश कभी नहीं भूलेगा और आतंकियों को छोड़ेगा भी नहीं. भारत मासूमों के खून के एक-एक कतरे का सूद समेत हिसाब लेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं पहलगाम जाकर घटना की निगरानी कर रहे हैं. चाहे आतंकी किसी भी बिल में छिप जाएं, वे बच नहीं पाएंगे. मंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और हर भारतवासी की संवेदनाएं उनके साथ हैं. आतंकवाद के हर मंसूबे को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है