Darbhanga News: प्रत्येक साल कम से कम 10 पौधे लगाने का लें संकल्प
Darbhanga News:उच्च माध्यमिक विद्यालय देवारी में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Darbhanga News: सदर. उच्च माध्यमिक विद्यालय देवारी में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें इको क्लब फॉर लाइफ के छात्र-छात्राओं के बीच जल संरक्षण, पेड़ लगाने तथा पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने पर चर्चा की गयी. इन विषयों पर निबंध, भाषण, वाद-विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर एचएम डॉ चंद्र मोहन पोद्दार ने कहा कि विश्व पर्यावरण को लेकर संवेदनशील है. भारत सरकार व कई गैर सरकारी संगठन इस दिशा में अनेक कार्य कर रहे हैं. हमसभी को साल में कम से कम 10 पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए. इसके अलावा विज्ञान शिक्षक डॉ संजन कुमार चौधरी, सर्वेश कुमार, पूनम कुमारी, मनीष कुमार, मो. नूरुल हसन, श्वेता गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह, संतोष आनंद आदि ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
